पहली बार महिला संभालेगी CBI डायरेक्टर की कमाई, लिस्ट में हैं ये नाम

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का मुखिया चुनने के लिए सेलेक्ट कमेटी आज फैसला लेगी. पिछले दिनों सीबीआई में चले लंबे विवाद के कारण पूरे देश के साथ-साथ दुनिया के कई देशों की नज़र सेलेक्ट कमेटी के फैसले पर टिकी है क्योंकि सीबीआई इस समय देश से फरार अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर कई देशों से बात बातचीत कर रही है.

सूत्रो की मानें तो कार्मिक मंत्रालय द्वारा भेजी गई 10 अधिकारियों की लिस्ट पर मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. सीबीआई निदेशक के चयन में इस बार सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए पुलिस सेवा में महानिदेशक रैंक के 1983, 1984 और 1985 बैच के अधिकारियों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

 

लिस्ट में जिन अधिकारियों का नाम है उनमें मध्य प्रदेश कैडर की 1983 बैच की नीरा मित्रा, उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी रजनीकांत मिश्रा, 1984 बैच के ही असम-मेघायल कैडर के वाई सी मोदी, 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के सुबोध जायसवाल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. रीना मित्रा इस समय केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव है और उनके पास सीबीआई में 10 साल काम का करने का अनुभव भी है. ऐसे में उनकी दावेदारी सबसे भारी मानी जा रही है.

EVM के जमाने में बैलट पेपर के युग में नहीं जाएंगे वापस- सुनील अरोड़ा

रजनीकांत मिश्रा इस समय बीएसएफ के महानिदेशक हैं और उत्तर प्रदेश कैडर के इस अधिकारी की इमेज काफी अच्छी मानी जाती है. एनआईए के महानिदेशक वाई सी मोदी प्रधानमंत्री कैंप के अधिकारी माने जाते हैं. मोदी के पास भी सीबीआई में 10 साल काम करने का अनुभव है. वाई सी मोदी 2002 में गुजरात दंगो की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई टीम में भी शामिल थे.

LIVE TV