दुनिया को मिला पहला ‘रोबोट पत्रकार’, खूबियां जानकर उड़ जाएंगे होश

रोबोट पत्रकारनई दिल्ली| दुनिया के ज्यादातर क्षेत्रों में फतह हासिल करने के बाद साइंस ने पत्रकारिता को भी एक नायाब तोहफा दिया है। साइंस ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दुनिया का पहला रोबोट पत्रकार बनाया है। इस रोबोट पत्रकार का नाम रखा गया है Xiao Nan जिसका अविष्कार किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये कोई आम रोबोट पत्रकार नहीं है इसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल चीन ने हाल ही में एक ऐसा रोबोट पत्रकार विकसित किया है जो मात्र 1 सेकेंड में करीब 300 शब्दों का लेख बहुत ही आसानी से लिखने में सक्षम है। इस रोबोट द्वारा लिखा गया लेख चीनी मीडिया में ‘सदर्न मेट्रोपोलिस डेली’ में भी छापा जा चुका है। चीन द्वारा इस रोबोट का परीक्षण काफी सफल रहा जिसमें इस रोबोट ने सिर्फ 1 सेकेंड में 300 शब्दों का लेख बिना किसी गलती के बड़ी ही आसानी से लिख दिया।

इस रोबोट द्वारा लिखा गया लेख वसंत उत्सव के समय यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ के बारे में था। जब से चीन ने इस रोबोट पत्रकार को पेश किया है तब से यह पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इसके बारे में यहां तक कहां जा रहा है कि यह रोबोट हर प्रकार की खबरें लिखने में माहिर है। यह रोबोट ना सिर्फ खबरें लिखने में सक्षम है बल्कि उन पर चर्चा भी करने में सक्षम है।

LIVE TV