कुर्सी से हटाए जाते ही ‘संस्कारी’ निहलानी ने मोदी सरकार को दिखाई पहलवानी

पहलाज

मुंबई : पहलाज निहलानी को जब से उनके पद से हटाया गया है तब से वह रोज नए-नए बयान दे रहे हैं. पहलाज ने एकता कपूर के बाद अब स्मृति ईरानी को निशाना बनाया है. पहलाज ने सेंसर बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया है. पहलाज के चौंकाने वाले इंटरव्यू के वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है.

पहलाज के अनुसार, मंत्री के तौर पर अपने पॉवर का दिखावा करने के लिए उनको हटाने का फैसला लिया गया और उनको इस बारे में सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा गया. इंटरव्यू में पहलाज ने अपने कार्यकाल को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कहीं, जिसमें अनुराग कश्यप पर हमला बोलने के अलावा पहलाज ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से उन पर ‘उड़ता पंजाब’ और यहां तक कि सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सेंसर से पास न करने का दबाव डाला गया.

यह भी पढ़ें : सुल्तान के घर इस साल नहीं विराजेंगे गणपति बप्पा

इस इंटरव्यू में पहलाज ने हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार संभालने वाली स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए इसे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ के साथ जोड़ा. इंटरव्यू में पहलाज कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी चाहती थीं कि इंदु सरकार को बिना किसी कट्स के पास किया जाए. इस फिल्म को मिले कट्स से वे नाराज थीं.

पहलाज ने यूट्यूब पर एक इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर सरकार ने उन्हें इस फिल्म को पास नहीं करने के लिए कहा था. वीडियो में पहलाज कह रहे हैं कि मिनिस्ट्री ने उन्हें फिल्म उड़ता पंजाब को पास नहीं करने को कहा. उन पर कई जगह से इस फिल्म को पास न करने के लिए प्रेशर बनाया गया था. उन्हें पंजाब से भी इस फिल्म को लेकर निर्देश मिले कि ये फिल्म पास नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते गाइडलाइन्स को देखते हुए इस फिल्म को पास किया.

यह भी पढ़ें : महंगी पड़ी फैंस को सनी की दीवानगी, एफआईआर दर्ज
पहलाज के इस खुलासे ने मौजूदा सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

उड़ता पंजाब 17 जून 2016 को विवादों और कट के बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 89 कट लगाए गए थे. इस फिल्म की वजह से पंजाब का माहौल काफी गर्म हो गया था.

फिल्म की कहानी पंजाब में फैले ड्रग्स के जहर को लेकर बनाई गई थी. फिल्म का कंटेंट कहीं ना कहीं पंजाब के काले चेहरे को बेनकाब कर रहा था, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ना लाजमी था. सरकार ने ये कहकर CBFC से फिल्म पर रोक लगाने को कहा कि फिल्म में पंजाब को गलत ढंग से पेश किया गया है.

उड़ता पंजाब में बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म के नाम से ‘पंजाब’ शब्द को हटाने को कहा था. कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज था. कमेटी का मानना था कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.

वीडियो साभार : BiscootTV 

 

LIVE TV