महंगी पड़ी फैंस को सनी की दीवानगी, एफआईआर दर्ज
मुंबई : सनी लियोनी की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. सनी के फैंस उनकी एक झलक पाने ले लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही नजारा हाल ही में कोच्चि में देखने को मिला, जहां सनी का दीदार करने फैंस की भीड़ उमड़ी थी. लेकिन फैंस को यह आशिकी भारी पड़ गई.
हाल ही में कोच्चि में सनी को देखने के लिए लोग ट्रकों और बसों में भर-भरकर पहुंचे थे. इस वजह से सड़क पर लोगों को घंटों लंबे जाम का सामना करना पड़ा था.
इसी मामले में केरल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौ से ज्यादा फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें : रिया की गुपचुप शादी के पीछे था ये बड़ा राज
केरल पुलिस ने मोबाइल स्टोर के मालिक और बाकी 100 लोगों पर केस दर्ज किया है.
सनी बीते गुरुवार कोच्चि में एक मोबाइल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंची थीं. एयरपोर्ट से प्रोग्राम की जगह पर पहुंचने से पहले ही फैंस ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था. इसकी वजह से सनी की गाड़ी भी भीड़ में फंस गई थी.
यह भी पढ़ें : माइली सायरस का नया गाना ‘यंगर नाउ’ लॉन्च
इस घटना की जानकारी सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करके दी थी.
हाल ही में सनी के दो आइटम सांग लॉन्च हुए हैं. सनी फिल्म बादशाहो के गाने पिया मोरे में इमरान हाशमी के साथ नजर आईं. उसके अलावा वह सजंय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ के ‘ट्रिपी ट्रिपी’ में नजर आई.
बीते दिनों सनी बच्ची को गोद लेने की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं.