पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले पुख्ता होंगे सुरक्षा इंतजामात, तैनात होंगी CRPF की 125 कंपनियां
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं राज्य में सियासी घमासान भी जारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामात किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में चुनावी तारीख के ऐलान से पहले सीआरपीएफ की कुल 125 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। यदि बात करें चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की तो इसे लेकर उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक केंद्रीय पुलिस बलों की कम की कम 125 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात की जाएंगी।

आपको बता दें कि इस तरह के पुख्ता इंताजामात की बात तब कही जा रही है जब बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन एक बम हमले में घायल हो चुके हैं। वहीं खबर ह भी है कि राज्य में विधानसभा के चुनावों की तारीखों को लेकर भी जल्द ऐलान किया जा सकता है। इस बीच पोल पैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आमतौर पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाती है और इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है।
