पश्चिम बंगाल में CM योगी की हुंकार, कहा- ‘दीदी’ को डरा रहा है भगवा रंग
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक दलों के बीच तना-तनी जारी है। इसी बीच भाजपा का पक्ष रखते हुए बंगाल के सागर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। जहां वह सीएम ममता बनर्जी को जनसभा के माध्यम से खुली चुनौती दे रहे हैं। गौरतलब है कि बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा काफी तैयारी कर रही है। जिसके लिए सीएम योगी से पहले पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता भी बंगाल में मोर्चा संभालने के लिए आ चुके हैं। जिसके बाद सीएम योगी अब ममता बनर्जी के आमने-सामने खड़े हुए हैं। जानकारी के लेलिए आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार को सीएम योगी बंगाल के सागर में मौजूद हैं। जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पश्चिम बंगाल में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने टीएमसी के साथ ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने ममता बनर्जी को लेकर दावा करते हुए कहा कि अब दीदी को भगवा रंग से भी डर लगने लगा है। सीएम योगी ने यह बात इस लिए कही क्योंकि बंगाल में बीते दिनों से भाजपा के कई बड़े नेता रैली कर सीएम ममता को चुनौती दे चुके हैं। जिसके बाद से सीएम योगी का मानना है कि अब ममता बनर्जी भगवा के नाम से ही डरने लग गई हैं। आपको यह भी बता दें कि अब विधानसभा चुनाव में टीएमसी और भाजपा के बीच मुकाबला बराबरी का नहीं रहा। ज्ञात हो कि टीएसी से कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं जिससे सीएम ममता की पार्टी पहले से ज्यादा कमजोर हो चुकी है। बावजूद इसके ममता बनर्जी का हौसला ढिगा नहीं है।