पश्चिम बंगाल में पकड़ी गयी ‘मौत’ की फैक्‍ट्री

पश्चिम बंगाल कोलकाता | पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बुधवार को पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्‍ट्री में मौत का सामान बनाते कई शातिराें को गिरफ्तार किया। यहां एक अवैध बंदूक कारखाने पर छापेमारी में कम से कम पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।

इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने रबिंद्रनगर इलाके में चलाए जा रहे कारखाने से छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा बंदूकें और 9 किलो विस्फोटक जब्त किया।

पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया अवैध हथियारों का जखीरा

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने कहा, “हमने आफताब हुसैन जिसके घर में कारखाना चलाया जा रहा था, सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 101 बंदूकें जब्त कीं, जिसमें 95 एक नली वाली बंदूकें और 9 किलो विस्फोटक शामिल हैं।”

पांच में से चार बिहार से बुलाए गए थे जबकि अन्य एक जिले के बसंती इलाके से था।

पुलिस के अनुसार, हुसैन और उसके लोग यहां बंदूकों को जोड़कर उन्हें बिहार और पश्चिम बंगाल में बेचते थे।

चौधरी ने कहा, “अब तक हमें जानकारी मिली है कि दक्षिण 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और कोलकाता के साथ बिहार में बंदूकों की आपूर्ति हो रही है। हम देश के दूसरे हिस्सों में भी बंदूकों के आपूर्ति किए जाने की जांच कर रहे हैं।”

 

LIVE TV