पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- 10 साल में दल-बदल कानून के तहत कोई कारगर कार्रवाई नहीं हुई

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदू अधिकारी ने पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कोलकाता में राजभवन में मुलाकात की। इसी के साथ ही उन्हें बंगाल में हो रही कई अनुचित घटनाओं से अवगत कराया। वहीं, अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर बात की।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, प्रतिपक्ष के नेता शुवेंदू अधिकारी सहित प्रतिपक्ष के 50 विधायकों ने मुझे एक ज्ञापन दिया है और उस ज्ञापन में उन्होंने पश्चिम बंगाल की भयावह स्थिति का वर्णन किया है और प्रमुख रूप से चार बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले 10 साल में दल-बदल कानून के तहत कोई कारगर कार्रवाई नहीं हुई। तिलजला और चंदन नगर की घटनाएं, दो सांसदों, विधायकों के साथ क्या हुआ? ये अराजकता है।

17 मई के दिन भारत का संविधान कलंकित हुआ, मेगा करप्शन के अंदर जिन 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया, CBI उन्हें अपने दफ़्तर ले गई। मुख्यमंत्री वहां 6 घंटे तक रहीं, वहां उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ो वरना मुझे गिरफ़्तार करो। मेरा सिर उस दिन शर्म से झुक गया।

LIVE TV