पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में बाइस करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य, प्रतापगढ़ में 43 लाख पौधरोपड़ का लक्ष्य

REPORT-MANOJ/PRATAPGHAR

अगस्त क्रांति हुई थी आजादी के लिए तो वही आज पर्यावरण के लिए अगस्त क्रांति हुई पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में बाइस करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है .

गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने को बृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसके लिए 43 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है जो पूरे जिले में दिन भर वृक्षारोपण चलेगा.

वृक्षारोपण

सार्वजनिक स्थलों विद्यालयों अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रतापगढ़ सिटी में स्थित डिग्री कालेज से की गई।

कार्यक्रम से आधा घंटे पहले ही स्थल पर पहुचे जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अव्यस्था देख डीएफओ को फटकार लगाई और तत्काल सारी व्यवस्था दुरुस्त करवाई।

पहली बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगी मदद , वजह हैं बेहद गंभीर…

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” ने डीएम के साथ पौधरोपण कर किया। इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा तो वही वन विभाग के कर्मचारी बावर्दी गड्ढे खोदने में जुटे रहे। इस कार्यक्रम में कालेज के बच्चों ने भी पौधरोपण किया।

LIVE TV