परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाएंगे वास्तु-ज्योतिष के ये उपाय

कुछ राज्यों में तो परीक्षाएं शुरू भी हो गई हैं। ऐसे में बच्चों पर दोगुना प्रेशर होता है। उन्हें अपने प्रतिस्पर्धी छात्रों से आगे निकलने का प्रेशर तो रहता ही है, पैरेंट्स का दबाव भी झेलना पड़ता है। ऐसे में पैरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे पर अनावश्यक प्रेशर ना बनाए और बच्चों को भी रिलैक्स रहते हुए बिना तनाव, बिना किसी दबाव के अपनी पढ़ाई करते रहना चाहिए। यह बात ध्यान रखें कि हर बच्चे में कुछ विशेष होता है जो दूसरों में नहीं होता। इसलिए आप जैसे भी हैं, अपने आप में परफेक्ट हैं। अब बात करते हैं ज्योतिष की। वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र बच्चों को तनाव रहित पढ़ाई करने में बड़ी मदद कर सकते हैं। कुछ सामान्य सी बातों का ध्यान रखकर बच्चे तनावरहित रह सकते हैं और इससे उन्हें परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करने में बहुत मदद मिलेगी। परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाएंगे वास्तु-ज्योतिष के ये उपाय

परीक्षार्थियों के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि के बाद विद्यार्थी सूर्यदेव को जल जरूर अर्पित करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसके बाद अपने ईष्ट देव का ध्यान करें या ऊँ का उच्चारण कम से कम 108 बार करें। इससे मानसिक एकाग्रता आती है। रोजाना अपने मस्तक, कंठ और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। इससे एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है। विद्यार्थी पढ़ते समय फिटकरी का टुकड़ा अपनी जेब में रखें। इससे नकारात्मक विचार मन में नहीं आते। रोजाना पढ़ते समय तीन बार मंत्र ऊँ ऐं सरस्वत्यै नमः का मन ही मन जाप करें। इससे विद्या-बुद्धि प्राप्त होती है। गणेश रूद्राक्ष गले में धारण करें। परीक्षा के दिन में बुधवार को भगवान गणेश को 108 दुर्वा और मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं। परीक्षा देने जाते समय घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर निकलें और दही खाकर निकले। परीक्षा के समय गले में सरस्वती यंत्र धारण करना भी अच्छा उपाय है।
कनिका कपूर की पांचवी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, हालत गंभीर?
अच्छे अंकों के लिए वास्तु टिप्स शांति और सुकून से पढ़ाई करने के लिए माहौल का सुखद होना जरूरी है। विद्यार्थी जिस जगह पढ़ाई कर रहे हैं वह जगह कोलाहल से दूर हो। घर का ऐसा भाग जहां बच्चा शांति से पढ़ सके। इसके बाद दिशा बहुत मायने रखती है। पढ़ते समय विद्यार्थी का मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है। विद्यार्थी जिस कक्ष में बैठकर पढ़ रहे हैं उसकी दीवारों पर हरा रंग करवाएं या हरे रंग के पर्दे खिड़की-दरवाजों पर लगाएं। स्टडी टेबल हमेशा व्यवस्थित हो। उस पर सामान बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए। स्टडी टेबल पर या उसके समीप तुलसी का पौधा रखें। टेबल पर बेबी बांस का पौधा भी रखा जा सकता है। स्टडी रूम के ईशान कोण में एक कांच के बाउल में पानी भरकर उसमें गुलाब के फूल डालकर रखें। बाउल का पानी और फूल प्रतिदिन बदलते रहें।

बिग-बी के जबरा फैन निकले इमरान हाशमी,शेयर कि बचपन की यादें

दिन के अनुसार क्या करें उपाय परीक्षा देने जाने का दिन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए जिस दिन परीक्षा देने जाएं उस दिन का उपाय भी करें- सोमवार: परीक्षा देने जाने से पहले शिवलिंग पर पान का पत्ता चढ़ाएं। मंगलवार: परीक्षा से पहले हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। स्वयं प्रसाद ग्रहण करें। बुधवार: गणेशजी को हरा धनिया चढ़ाएं और थोड़ा सा प्रसाद के रूप में खाकर जाएं। गुरुवार: माथे पर केसर का तिलक लगाएं और अपने जेब में पीला रूमाल अपने पास रखें। शुक्रवार: परीक्षा देने जाने से पहले शिवलिंग पर मिश्री अर्पित करें। शनिवार: शनिदेव के दर्शन करें और जेब में थोड़े से राई के दाने रखकर परीक्षा देने जाएं।

LIVE TV