परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चलाया चेकिंग अभियान…

रिपोर्ट- संजय पुंडीर

रूड़की – रूड़की के नगर निगम चौक पर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जिसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों का चालान किया गया। आरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि संयुक्त रूप से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा ये अभियान चलाया गया है।

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस

इस अभियान के अंतर्गत ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, प्रदूषण ज्यादा फैलाने वाले वाहन और जुगाड़ वाहनों को फोकस किया गया है। साथ ही साथ इस अभियान का उद्देश्य ये भी है कि ठंड का समय चल रहा है ।

गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए मातृसदन आश्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का मंथन

जो लोग दुपहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग नही कर रहे हैं उन्हें सचेत करना है क्योंकि इन कारणों से दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, जिसके कारण लोगों की मौतें भी हो रही हैं जो चिंता का विषय है।साथ ही साथ लगातार डग्गामार वाहनों पर भी कार्रवाई लगातार जारी है। जो भी वाहन यातायात नियमों के विरुद्ध चलाया जाएगा उसे कतई बख्शा नही जाएगा।

 

 

 

LIVE TV