परिणीति के इस अंदाज को पहचान नही पाये PM मोदी, लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं या यूं कह लीजिए कि ट्रोलर्स भी सिलेब्रिटीज़ को ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते। अब हाल ही में इनका शिकार बनीं ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा। दरअसल कुछ दिन पहले ही परिणीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं और उनके साथ अपनी एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1087020828435214337

इस फोटो में परिणीति बड़े ही अटपटे अंदाज़ में पीएम से मिलते नज़र आईं। फोटो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हैंडशेक के लिए परिणीति की तरफ अपना हाथ बढ़ाया लेकिन परिणीति हैंडशेक करने के बजाय नमस्ते करती नज़र आ रही हैं।


बस ट्रोलर्स को इस पर का तो इंतज़ार था। उन्होंने पीएम मोदी से हाथ न मिलाने के लिए परिणीति को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया। एक ट्रोलर ने लिखा, ‘हाथ मिलाओ उनसे परी..रिस्पेक्ट करो।’ वहीं एक अन्य ट्रोलर ने कहा, ‘मोदी जी अपना हाथ तुम्हें दे रहे हैं और तुम नमस्ते कर रही हो।’

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1087215664358518784

ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके और उन्हें परिणीति के इस अंदाज़ पर ढेरों कॉमेंट किए, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं:बता दें कि यह फोटो बीते दिनों मुंबई में भारत के पहले नैशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन समारोह की है, जिसमें और भी कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ शामिल हुए।

भंवरी हत्याकांड जिसने राजस्‍थान में कांग्रेस की तख्त बदल दिया था

बात करें परिणीति की फिल्मों की, तो पिछले साल वह ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नज़र आई थीं और इस साल वह ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘केसरी’ और ‘जबरिया जोड़ी’ में नज़र आएंगी।

LIVE TV