परमाणु हमले की धमकी देने वाला पाक, भारत की महिला सेना से डर के भागा

परमाणुनई दिल्ली। पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। बीएसएफ पाक की इन नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इसमें खास बात यह है कि बीएसएफ की महिला जवान भी पूरी दृढ़ता के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं और पाकिस्तान को धूल चटा रही हैं। पाक पहले आए दिन परमाणु हमले की धमकी देता नजर आता था लेकिन भारतीय सेना का रुख देखने के बाद पाक हारने पर मजबूर हो गया है।

महिला जवान अपनी 5.56 एमएम  इंसास राइफल्स कंधे पर लटकाकर जम्मू के बॉर्डर आउटपोस्ट की ओर बढ़ जाती हैं। कॉन्स्टेबल रबिंदर कौर और अनुबाला इन्हीं महिला जवानों में शामिल हैं। आउटपोस्ट पर पहुंचकर, ये दोनों बीएसएफ की महिला जवान, तुरंत पोजीशन लेते हुए मोर्चा संभाल लेती हैं, जहां से वे पाकिस्तानी रेंजर्स को निशाना बना सकें। इन महिला जवानों को मीडियम मशीनगन और 51 एमएम मोर्टार चलाने की ट्रेनिंग मिली है। अगर पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग से स्थानीय लोगों को और या बीएसएफ के उनके साथियों को कोई नुकसान पहुंचता है, तो ये महिला जवान पाकिस्तान को जवाब देने में कोई रहम नहीं बरततीं।

बता दें कि बीएसएफ शुरआत से पाक रेंजर्स पर भारी पढ़ रहा है। पाक रेंजर्स पिछले दिनों बॉर्डर पर सफेद झंडे दिखाते हुए भी नजर आए। और अब युद्ध को खत्म करना चाहता है। लेकिन इस बार भारतीय सेना पाक पर रहम बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को पाक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे रखी है।

LIVE TV