पीएम मोदी क्या कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा, परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा हाल, देखें वीडियो

परमाणुपाकिस्‍तान ने हाल ही में उरी हमले के जवाब में हुए सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद कहा था कि हमने परमाणु हथियार देखने के लिए नहीं रखे हैं, जरूरत पड़ने पर हमें इस्‍तेमाल करना भी आता है। अब उसके जवाब में भारत ने भी अपने आप को मजबूत करते हुए जल, वायु और स्‍थल सेना को परमाणु शसक्‍त बनाने की कवायद पूरी कर ली है।

ऐसे में पूरा मामला साफ है कि परमाणु युद्ध हुआ तो स्‍थिति बद से बदतर होगी। इससे पहले भी हम हिरोशिमा और नागाशाकी पर हुए परमाणु हमले का परिणाम देख चुके हैं।

आज पूरा विश्‍व आतंक की गिरफ्त में है। हर देश चाहता है कि शांति और समृद्धि हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि अब लगने लगा है कि कभी भी तीसरा विश्‍व युद्ध हो सकता है। भारत और पाक के बीच तो ऐसी स्‍थिति बनी हुई है कि दोनों देश कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। दोनों देशों की ताकत पर गौर करें तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि अगर युद्ध होता है तो धीरे-धीरे पूरा विश्‍व इसकी गिरफ्त में आ जाएगा।

अगर इस शीत युद्ध के माहौल में कहीं परमाणु हमला हो गया तो परिणाम हमारी सोंच से भी परे होंगे। ऐसी ही विचारधारा को परिणाम की स्‍थिति का एक वीडियो इस वक्‍त खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप दोनों देशों की परमाणु ताकत और उससे होने वाली हानि को देख सकते हैं। यह महज एक सोंच है फिर भी अगर परिस्‍थितियां बनती है तो कहीं न कहीं यह नजारा सच हो जाएगा।

देखें दिल दहला देने वाला वीडियो :  

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qhb5HDI15ZM]

 

LIVE TV