परमाणु की धमकी देने वाला पाक अब पीएम मोदी के पैरों पर, कहा- बस एक मौका दे दो
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर पर भारत के साथ वार्ता के इच्छुक हैं, ताकि तनाव को दूर किया जा सके। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवाज संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान पड़ोसी देश के साथ तनाव दूर करने के मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। ‘डॉन’ के मुताबिक, नवाज ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ से टेलीफोन पर वार्ता की और जम्मू एवं कश्मीर के उरी में रविवार को सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनावों पर चर्चा की। पहले पाक परमाणु युद्ध की बात कर रहा था लेकिन पीएम मोदी के तेवर देखकर पाक के बरताव में नरमीं आई है।
यह भी पढ़ें: उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार
रिपोर्ट के मुताबिक, “माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में (नवाज के संबोधन के दौरान) उन प्रस्तावों को उठाने पर चर्चा की, जिससे तनाव दूर किया जा सके और कश्मीर पर भारत से वार्ता आगे बढ़े।”
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने क्षेत्र के मौजूद हालात पर भी चर्चा की। नवाज संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं।
यह भी पढ़ें: बिना हमला किए पाकिस्तान को निपटाने की तैयारी, अब ओबामा छीनेंगे सारी ताकत
यह रविवार को उरी में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व सेना प्रमुख की पहली बातचीत बताई जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा कि नवाज बुधवार के अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे तथा पाकिस्तान-भरत संबंधों पर जोर देंगे।