मुस्लिम लड़की ने तोड़ी परंपरा, पब में करती है ये काम

फेमस पबसहारनपुर। उत्तर प्रदेश के साहारनपुर में रहने वाली मेहरून्निशा शौकत अली ने तमाम परंपराओं को तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया। मेहरून्निशा पुलिस में जाना चाहती थी पर पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी लेकिन मां की ओर से समर्थन मिलने पर उन्होंने आगे की पढ़ाई की और बाद में मुश्किल हालात होने पर उनका परिवार दिल्ली आ गया। मेहरून्निशा दिल्ली के हौज खास के एक फेमस पब में बाउंसर के तौर पर काम करती हैं।

यूपी के एक छोटे से शहर सहारनपुर में एक मुस्लिम परिवार की लड़की मेहरून्निशा शौकत अली ने अपने काम शोहरत और पैसे दोनों हासिल किए हैं। बड़ी बात ये है कि मेहरून्निशा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और विद्या बालन की सुरक्षा के लिए काम कर चुकी हैं।

बड़ी खबर : योगी का दावा, अगले 5 सालों में राज्य सरकार देगी 70 लाख नौकरियां

30 साल की मेहरून्निशा करीब एक दशक से बाउंसर है और पिछले तीन साल से हौज खास के सोशल नाम के पब में 10 घंटे की नाइट शिफ्ट करती हैं। महिला को पब में होने वाली लड़ाइयां को रोकने, महिला कस्टमर्स को बाहर निकालने और अवैध ड्रग को पकड़ने में महारत हासिल है।

मेहरून्निशा को नौकरी देने वाले पब के मालिक रियाज अमलानी का कहना है कि उन्होंने फीमेल बाउंसर इसलिए रखा है, ताकि महिलाएं पब में सेफ महसूस कर सकें।

ट्रामा सेंटर का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, कहा- तीन दिन में पूरी हो जांच

मेहरून्निशा कहती हैं कि वे जो काम करती हैं, उस पर उन्हें गर्व है और पब में लोगों, खासकर महिलाओं का ख्याल रखना, बड़ी जिम्मेदारी है।

 

LIVE TV