रिर्पोट- PRADEEP MAHARA
बेरीनाग- उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोशियन एवं अखिल भारतीय समानता मंच के पदाधिकारियों ने नगर में देर शाम को सुप्रीम कोट के द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने के आदेश को प्रदेश में लागू करने, पदोन्नति में रोक हटाये जाने और सीधी भर्ती में लागू नवीन रोस्टर को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर लोनिवि के अतिथि गृह से नगर में विशाल कैंडिल मार्च निकाला.

सांसद और विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लागू नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के गांव-गांव में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर समानता मंच के अध्यक्ष एनएस रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने में डर रही है, न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए।
राज्य सभा प्रदीप टम्टा ने पदोन्नति में आरक्षण पर गलत बयान दिया. उन्होंने इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जबतक पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जायेगा, तब तक लगातार आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।