पत्नी ने की अपने पति की गला काट कर हत्या, सोते समय दिया घटना को अंजाम !
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर: जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गाँव में ईंट भट्ठे पर सोमवार की रात ईंट के चट्टे पर सो रहे मजदूर की गला काटकर हत्या कर दी गई थी | घटना को अंजाम देने वाली मृतक की पत्नी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया |
बाला जी ईंट भट्ठा पर बीते वर्ष सितंबर माह से झारखंड के लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के रेवटकला गाँव निवासी 30 वर्षीय छोटेलाल अपनी पत्नी पार्वती देवी व अन्य मजदूरों के साथ पहुँच मजदूरी कर रहा था |
सोमवार को मजदूरों का हफ्ता था | भीषण गर्मी में भठ्ठे के अधिकांश मजदूर ईंट के बने चट्टे के ऊपर ही सोते थे| रात में छोटेलाल अपनी पत्नी व बच्चे के साथ खाना खाकर सोने चला गया |
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अभी 3-4 दिन मौसम के तापमान में नहीं होगी गिरावट !
मंगलवार की सुबह देर तक छोटेलाल के न उठने पर कोई जगाने गया तो उसका गला कटा देख शोर मचाया | भठ्ठा मालिक ने सूचना पुलिस को दी |
पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो जल्द ही वह टूट गई | पत्नी पार्वती ने कुल्हाड़ी से सोते समय गले पर वार कर हत्या की बात कुबूल की है | निशानदेही पर खून से सनी साड़ी व टेंगारी बरामद कर ली है |