पति ने लगाई फांसी तो पत्नी ने कहा- मैं भी जी कर क्या करूंगी
लखनऊ : गोमतीनगर के विनय खंड में रविवार सुबह जौनपुर के पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के पौत्र राहुल (30) और पौत्रवधू शिवानी उर्फ नैंसी (29) ने खुदकशी कर ली। दोनों ने खिड़की के सहारे फांसी लगाई थी। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक राहुल ने पहले आत्महत्या की थी, उसके बाद शिवानी ने भी अपनी जान दे दी। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
मूलरूप से हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर निवासी अनिल सिंह के बेटे राहुल का यहां 3/137 विनय खंड में मकान है। वह दो दिन पूर्व जौनपुर से आए थे। उनकी पत्नी शिवानी मायके में थी, जो पति के आने पर विनय खंड स्थित आवास गई थीं। राहुल के छोटे भाई साहिल के मुताबिक शनिवार को वह अपने भाई और भाभी के साथ घर पर ही मौजूद थे। शनिवार रात करीब 10 बजे वह वोल्वो बस से जौनपुर के लिए निकल गए। रात में कई बार राहुल ने फोन कर उनकी लोकेशन भी ली थी। साहिल के मुताबिक रात करीब तीन बजे शिवानी का उनके पास फोन आया था। शिवानी ने फोन पर कहा कि ‘राहुल ने फांसी लगा ली है। जब मेरे पति ही नहीं रहे तो मैं रहकर क्या करूंगी’। यह सुनकर साहिल ने अपने चचेरे भाई शनि और फिर मौसेरे भाई भरवारा निवासी सतेंद्र प्रताप सिंह को फोन कर सूचना दी। इसके बाद वह जौनपुर से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
वर्चस्व की होड़ में दो छात्र गुटों में जमकर हुई मारपीट
सतेंद्र की सूचना पर रविवार तड़के करीब पौने चार बजे गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमरे में जाने पर एक ही खिड़की के सहारे राहुल और शिवानी का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक शिवानी ने साहिल को फोन कर कहा कि राहुल फंदे पर लटक गए हैं। इस पर साहिल ने भाभी से उन्हें नीचे उतारने के लिए कहा। शिवानी ने बताया कि उसने बहुत कोशिश की, लेकिन राहुल नीचे नहीं उतर रहे। कमरे में एक बेड व कुर्सी पड़ी थी और चारों तरफ ताश के पत्ते बिखरे हुए थे।
घटना से परिवारीजन हैरान हैं। साहिल के मुताबिक वह शनिवार को साथ में था, उस दौरान उसके बड़े भाई बिल्कुल सामान्य थे। शनिवार रात में दोनों ने साथ में ताश भी खेला। इस दौरान भाभी ने कमरे में झांका था तो राहुल ने मजाक में उन्हें गेट आउट बोला था। ऐसे में अचानक क्या हो गया? आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर रात में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई। पड़ोसियों के मुताबिक राहुल, साहिल, शिवानी या परिवार के अन्य सदस्य यहां कम आते थे। मकान पुराना और जर्जर हालत में है। बरामदे में पुलिस को शराब की खाली बोतल, बीयर की केन और सिगरेट की खाली डिब्बी मिली है। पुलिस आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी की ओर भी इशारा कर रही है। पूर्व सांसद के दो बेटे विनय व अनिल सिंह हैं। राहुल के पिता अनिल व्यापार करते हैं। राहुल का चचेरा भाई शनि मकान के ऊपर वाले हिस्से में रहता है।
यूपी सरकार में भुट्टा बेचने को मजबूर अखिलेश का ‘करीबी’
पुलिस के मुताबिक राहुल ने जिस चादर से फांसी लगाई थी, उसका एक हिस्सा जला हुआ था। शिवानी ने राहुल को फंदे से नीचे उतारने के लिए लाइटर से चादर जला दी। इससे राहुल फंदे से नीचे गिर गए। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पति को मृत देखकर शिवानी भी आपा खो बैठीं। इसके बाद उन्होंने उसी चादर के जले हुए हिस्से से फांसी लगा ली।
दो वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह
राहुल और शिवानी कई वर्षो से एक दूसरे का जानते थे। दोनों फैजाबाद स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ते थे, जहां उनकी दोस्ती हुई थी। परिवारीजनों के मुताबिक करीब दो वर्ष पूर्व दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली थी। शिवानी के पिता जगदीशपुर अमेठी निवासी एसपी सिंह सेना में हैं। राहुल जौनपुर स्थित केराकत इंटर कॉलेज में बाबू थे और प्रॉपर्टी का काम भी करते थे।