वर्चस्व की होड़ में दो छात्र गुटों में जमकर हुई मारपीट

वर्चस्व की होड़रिपोर्टर:- विकास वाजपेयी

कानपुर। कानपुर के चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जूनियर और सीनियर छात्रों में वर्चस्व की होड़ और फ्रेशर पार्टी के लिए जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

तो क्या वोट बैंक हथियाने के चक्कर में योगी-शाह ने किया यादव के घर भोजन?

कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तिलक हॉस्टल में रहने वाले जूनियर छात्रों का आरोप है कि कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में रहने वाले सीनियर छात्रों हॉस्टल में घुस कर तोड़फोड़ की और जमकर मारपीट की।

जूनियर छात्रों के अनुसार कि सीनियर वर्चस्व की होड़ में पूरे साल रैगिंग करते है। जब सेकेण्ड ईयर के छात्र फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन की बात कर रहे थे। तो सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में घुस कर मारपीट की और हॉस्टल से भाग गए।

चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बवाल को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार किसी भी छात्र के घायल होने की सूचना नहीं है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है।

कर्जमाफी के लिए 42 प्रतिशत आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी

पुलिस अधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले लोगो पर कड़ी कारवाही की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV