पति ने पत्नी और दो बच्चों को मारकर की खुदकुशी, आग लगा कर दी जान

गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के देवकली गांव में 42 साल के इन्‍द्र बहादुर मौर्य ने ख़ुदकुशी कर ली, अपनी मौत से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेरहमी से मार कर की ख़ुदकुशी।

गोरखपुर जिले में एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद. देवकली गांव में मातम छाया है। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है,घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। रविवार सुबह अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के दक्षिणी ग्रामीण छोर पर स्थित गांव में लोगों ने एक घर से धुआं उठता हुआ देखा।ग्रामीण जब घर में गए तो एक कमरे से तेज धुआं निकल रहा था। लोगों ने जब जोर लगाकर दरवाजा खोला तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए,कमरे में एक शख्स की लाश जल रही थी जबकि बगल के बिस्तर पर पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश पड़ी हुई थी।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गोला पुलिस और आलाधिकारियों को दी, जिसके बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी साउथ एके सिंह, फोरेंसिक टीम, डॉग स्‍क्‍वायड समेत भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी पहुंच गए।आलाधिकारियों ने घटनास्‍थल की पड़ताल की और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ में कस्बे के लोगों ने डीएम व एसएसपी को बताया कि इंद्रबहादुर पहले सुबह पांच बजे दुकान पहुंच जाता गोला कस्बा से सब्जी लाकर दोपहर में दुकान लगाता था शुरू में दुकान अच्छी चलती था लेकिन बाद में उसे जुआ खेलने की लत इस कदर लगी कि दुकानदारी खराब कर ली, क़र्ज़ में डूब कर परेशान इंद्रा बहादुर ने पहले ज़मीन बेची मगर भरपाई न होने कारण परेशान होकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया।

दरोगा निलंबित

गाँवालों की शिकायत पर जूए के अड्डों को बंद न करवांने और लापरवाही बरतने के आरोप में SSP ने दारोगा अजय कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक़ आगे की जानकारी इकठ्ठा की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की विधिवक कार्रवाई में जुट गई है।

LIVE TV