पटना के स्कूल परिसर से युवक का शव बरामद

पटना। बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक सरकारी स्कूल परिसर के पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

दीघा थाना के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दीघा के बाजितपुर इंद्रप्रसाद उच्च विद्यालय परिसर में सुबह जब लोग घूमने पहुंचे तब एक पेड़ से 25 वर्षीय एक युवक का लटकता शव देखा, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है।

सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमायें ये 5 तरीके

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV