पंजाब में जिम, बार, सिनेमा हाल, कोचिंग सेंटर समेत कई चीजें 30 अप्रैल तक बंद

पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए हैं। नए बदलाव के मुताबिक राज्य में कर्फ्यू अब रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। साथ ही पंजाब में सभी जिम, बार, सिनेमा हाल, कोचिंग सेंटर, स्पा, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 20 से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान होटल व रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन केवल टेक अवे के लिए। जबकि रविवार को माल, दुकानें और बाजार बंद रहेंगे।

With 30% jump, Punjab records over 4000 Covid cases for first time | Cities  News,The Indian Express

इसी के साथ ही राज्य में बड़ी सभाओं से आने वाले लोगों को अब पांच दिन का होम क्वारंटाइन होना होगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर की जांच की कीमत में भी कटौती की है। अब लोगों को इसके लिए 300 रुपये देने होंगे। पहले 450 रुपये निर्धारित थे।

LIVE TV