पंजाब में कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, योगेंद्र यादव ने कहा- संसद का काम खत्म..

पंजाब। हाल ही में सदन से पास हुए बिल को लेकर किसानों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। पंजाब और हरियाणा में बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। किसान सुबह से ही रेलवे ट्रैक और सड़क पर बैठ कर जगह-जगह चक्का जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। यहां पूरे दिन बाजार बंद रहा।


दिल्ली बॉर्डर और पश्चिमी यूपी में किसान प्रदर्शन के लिए सड़कों पर तो निकले लेकिन बंद का मिला जुला ही असर रहा। वो दोपहर बाद घर लौट गए। यहां किसानों के समर्थन में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी शामिल हुए।


बता दें योगेंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री कहते हैं कि हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं लेकिन, उन्होंने तो विधेयक लाकर पहले ही ताला लगा दिया। उन्होंने बिल को पास करने से पहले किसी किसान बात नहीं की, यहां तक कि अपने सहयोगी अकाली दल और आरएसएस से जुड़े किसान संगठनों से भी बात नहीं की। क्योंकि इन्हें पता था कि इनका कोई साथ नहीं देगा, ये काम चोर दरवाजे से ही किया जा सकता है। इसके अलावा योगेंद्र यादव ने कहा कि सड़क पर विरोध होगा और सरकार को घुटने पर लाएंगे।

LIVE TV