‘आप’ से अलग हुए योगेंद्र-प्रशांत ने किया नई पार्टी का ऐलान

पंजाब चुनाव चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। अरविन्द केजरीवाल से मतभेद के चलते अलग हुए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने स्वराज पार्टी के नाम से नए राजनीतिक दल का गठन का किया ऐलान है।

पंजाब चुनाव है टारगेट

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव में नई पार्टी अपनी ताकत आजमाएगी। चंडीगढ़ के भकना भवन में अभियान के कन्वेंशन के बाद स्वराज लहर की लॉन्चिंग का ऐलान रविवार को किया गया।

स्वराज अभियान का प्रदेश समन्वयक प्रो. मनजीत सिंह को इसका प्रमुख बनाया गया। प्रो. सिंह ने कहा कि कन्वेंशन में पूरे पंजाब से लोग शामिल हुए। कई जरूरी प्रस्ताव भी कन्वेंशन में पार्टी के ऐलान के साथ ही पास किए गए।

इसके साथ ही स्वराज लहर को आम आदमी पार्टी के सस्पेंड सांसदों डॉ. धरमवीर गांधी और हरिंदर खालसा ने शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. गांधी ने अपने संदेश में कहा कि पंजाब चुनाव से पहले लोगों को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब हर तरह की मौकापरस्त सियासत से मुक्ति चाहता है। वहीं खालसा ने कहा कि कन्वेंशन पंजाब में खुद्दारी वाली सियासत को बुलंद करेगी।

हालांकि, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण स्वराज अभियान के इस बड़े मौके पर मौजूद नहीं थे। पंजाब चुनाव में यह नई पार्टी कर्ज मुक्त गांव, रोजगार,पानी, शिक्षा, सेहत, जैसे मुद्दे उठाएगी।

LIVE TV