पंजाब के वित्त मंत्री के पिता गुरदास बादल का हुआ 88 वर्ष की उम्र में निधन

पंजाब के पूर्व सांसद गुरदास बादल का गुरुवार देर रात 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे न सिर्फ पूर्व सांसद थे बल्कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई भी थे.

 

उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी जिसे देखते हुए उन्हे फोर्टिस अस्पताल में भेजा गया. आपको बता दें कि 19 मार्च को उनकी पत्नी हरमिंदर कौर (74) का भी निधन हो गया था.

पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई कोविड-19 को लेकर चर्चा…

जब तक बादल परिवार एकजुट था तब तक गुरदास बादल कभी फ्रंटलाइन की राजनीति में नहीं आये. केवल एक बार बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल के दबाव में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए. पंजाब की राजनीति में पाश (प्रकाश बादल) व दास (गुरदास बादल) की जोड़ी प्रसिद्ध रही है.

परिवार में बिखराव के बाद वर्ष 2012 में जब दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा तो पंजाब के लंबी विधानसभा क्षेत्र ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी. चुनाव के तुरंत बाद गुरदास बादल बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल से मिलने पहुंच गए थे.

गुरदास बादल के निधन के बाद पंजाब की राजनीति में पाश व दास की जोड़ी टूट गई है. गुरदास बादल के निधन पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश बादल ने शोक व्यक्त किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब कैबिनेट के तमाम नेताओं ने वित्त मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

LIVE TV