न योगी, न वरुण, न स्मृति, न संगीत सोम…  अब ये बनेंगे यूपी बीजेपी का सीएम चेहरा

न योगीनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी ने अपना सीएम चेहरा तय करने की कवायद तेज कर दी है। लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, वरुण गांधी और संगीत सोम जैसे नेता नहीं हैं।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन आरएसएस में योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, वरुण गांधी और संगीत सोम के नाम पर सहमति नहीं बनी है। इनकी बजाय केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

दरअसल, बीजेपी नेतृत्व दिल्ली और बिहार चुनाव में सीएम चेहरा तय न होने को हार की वजह मान रहा है। इसी वजह से पार्टी जल्द ही यूपी में सीएम चेहरे का ऐलान करना चाहती है। पार्टी इसके लिए जिला स्तर पर भी चर्चा करवा चुकी है। इन सभी चर्चाओं में मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर रहा।

मनोज सिन्हा के बाद योगी आदित्यनाथ और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा का नाम आया।

दूसरी तरफ आरएसएस को योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा में यूपी का भार संभालने का दम नहीं दिख रहा। संघ भी यूपी चुनाव को खासी तवज्जो दे रहा है। संघ का मानना है कि यूपी चुनाव साल 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।

यही वजह है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत और विश्‍व हिन्दू परिषद के अध्‍यक्ष चम्पत राय लखनऊ और इलाहाबाद में कैम्प कर रहे हैं।

न योगीमनोज सिन्हा इसलिए पसंदीदा

बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपने स्तर पर योग्य उम्मीदवार के लिए तमाम चर्चाएं की हैं। इसके मुताबिक मनोज सिन्हा की छवि साफ-सुथरी है। पूर्वी यूपी में उनकी पकड़ है।

साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे रिश्‍तों का फायदा भी उन्हें मिल सकता है। वहीं, यूपी का बीजेपी चेहरा बनने की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर मौजूद योगी आदित्यनाथ की छवि कट्टर नेता की है।

गोरखपुर-बस्ती मण्‍डल में उनकी अच्छी पकड़ है, लेकिन राष्‍ट्रीय नेता के तौर पर उनकी कोई खास छवि नहीं है। इस मामले में मनोज सिन्हा उनसे बेहतर हैं। योगी आदित्यनाथ के बयान भी अकसर बीजेपी को मुश्किल में डालते रहे हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद दिनेश शर्मा की छवि तो ठीक है, लेकिन वह सिर्फ लखनऊ तक सीमित माने जाते हैं।

LIVE TV