SBI में Management Executive के 554 पदों पर निकली वैकेंसी

नौकरीनई दिल्ली| नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. State bank of India (SBI) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Management Executive (Banking) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

संस्थान का नाम

State bank of India (SBI)

पदों की संख्या

554

यह भी पढ़ें : SSB में 355 कांस्टेबल (जीडी) पदों पर वेकेंसी, मौक़ा निकलने से पहले करें आवेदन

पद के नाम

Management Executive

अंतिम तारीख

18 मई 2017

योग्यता

किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से CA / ICWA / ACS / MBA (Finance)  का होना अनिवार्य है.

उम्र

उम्मीदवार की उम्र 25 से 35 साल तक हो.

चयन प्रकिया

पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन

ऑफि‍शियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

LIVE TV