नोटबंदी के बीच यहां हो रही नोटों की बारिश, संस्कृति के नाम पर लग रहे ठुमके  

नोटों की बारिशबुलंदशहर। देश के लोग जहां एक ओर नोटबंदी से परेशान हैं और बैंको में अपने ही एकाउंट से पैसे निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं बुलंदशहर में अश्लील डांस पर नोटों की बारिश हो रही है। बता दें मामला यहाँ आयोजित कल्चरल फेस्ट का है। इस फेस्ट को संस्कृति और कृषि प्रोत्साहन के लिए लगाया गया है।

नोटों की बारिश  

ख़बरों के मुताबिक़ संस्कृति और कृषि प्रोत्साहन के नाम पर इस कल्चरल फेस्ट में जो हो रहा है, वह शर्मसार करने वाला है।

संस्कृति के नाम पर हो रहे इस पाखंड से जिले के लोग दुखी हैं। वहीं छतारी में भी संस्कृतिक और कृषि पर आयोजित फिल्मी गानों पर बालाओं के ठुमकों पर नोट उड़ाए गए।

दरअसल, 500-1000 रुपए के नोटबंदी के बाद से नोटों की किल्लत से भले ही लोग परेशान हो, लेकिन अपने मनोरंजन के लिए बार बालाओं के ठुमकों पर आज भी लोग नोट उड़ाने में पीछे नहीं हैं।

 

LIVE TV