कालेधन के बाद पीएम मोदी का अगला शिकार ये शख्स, BJP ने किया ट्विटर पर खुलासा

नोटबंदीनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ लोगों ने नोटबंदी को सपोर्ट किया तो कुछ लोग इस फैसले से न खुश लगे। और अब खबर आ रही है कि कालेधन के बाद पीएम मोदी का अगला शिकार है मशहूर वॉंटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम। भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इसमें बताया गया है कि यूएई ने दाऊद इब्राहिम की 15 करोड़ की सपंत्ति जब्त कर ली है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए ट्वीट में इसे पीएम की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पूरा किया 15 लाख का वादा, अगले महीने सबके अकाउंट में आएंगे पैसे

पार्टी द्वारा ट्वीट में यह भी दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2015 में यूएई की यात्रा के दौरान वहां की सरकार को दाऊद की प्रॉपर्टी की लिस्ट सौंपी थी। 59 साल का दाऊद भारत का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमीनल है। माना जाता है कि वह लंबे वक्त से पाकिस्तान के कराची में छिपा हुआ है। भारतीय एजेंसी लगभग 20 सालों से उसका पीछे कर रही हैं। यूएन द्वारा आतंकी घोषित किए जा चुके दाऊद पर 1993 में मुंबई हमले करवाने का आरोप है। उसमें 257 लोगों की जान गई थी।

LIVE TV