यह सस्ता, सुशील और छोटा सा फोन कभी हैंग नहीं होता

नोकिया 1100जब मोबाइल जगत में आईफोन का नाम और निशान भी नहीं था, उस वक्त नोकिया 1100 का लोगों के दिलों पर राज था। उस दौर में लगभग हर हाथ में यह फोन देखने को मिलता था। कीमत और मजबूती इस फोन की पहचान थी। आज भी बहुत से लोग है जो किसी भी कीमती स्मार्टफोन के बजाय इस फोन को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं।

नोकिया 1100

स्मार्टफोन के आने के बाद हालाँकि नोकिया का नाम कहीं गायब सा हो गया है, लेकिन आज भी लोग न तो इस फोन को भूले हैं न ही नोकिया को। यह फोन आज भी मार्केट में उपलब्ध है। हां, इसे पाना आज थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि हो सकता चुनिंदा स्टोर्स पर ही आपको यह फोन मिले।

इस फोन की खूबियों के बारे में बात करें तो शायद कभी खत्म ही न हों, लेकिन आज हम आपको ऐसे 10 कारण बताने जा रहे हैं जो साबित करते हैं कि यह फोन मार्केट में उपलब्ध कई नए और महंगे स्मार्टफोन से बेहतर है।

नोकिया का यह फोन इतना सस्ता है कि इसे खरीदने के लिए आपको अपनी पूरे महीने की सैलरी नहीं देनी पड़ेगी। आप जितना एक दिन में बाहर खाने-पीने में उड़ा देते हैं उससे कम कीमत में यह फोन आपको मिल जाएगा।

लगभग हर किसी ने अपने स्मार्टफोन को खोने का अनुभव किया होगा। यकीन मानिए ये बेहद दुखद होता है। आपके फोन में कई जरुरी डाटा हो सकते हैं, साथ ही फोन की कीमत का झटका सबसे बड़ा होता है। लेकिन यदि नोकिया 1100 आपसे गुम जाए तो आपको इतन दुःख नहीं होगा, क्योंकि न तो यह महंगा न ही इसमें आपको कुछ जरूरी डाटा होगा।

नोकिया का यह 1100 मॉडल अपनी मजबूती के जाना जाता है। आपसे यह कितनी बार भी छूट जाए, गिर जाए या फिर आप इसे गुस्से में फेंक भी दें, इस पर कोई असर नहीं होता। लेकिन आज के स्मार्टफोन के साथ ऐसा नहीं। यदि स्मार्टफोन हाथ से फिसल जाए तो लोगों की साँसें थम जाती हैं।

इस फोन में दी गई टॉर्च लाइट इतनी तेज होती है कि आप घर का एक पूरा कमरा रौशन कर सकते हैं। आज के स्मार्टफोन में फ़्लैशलाइट होती है, लेकिन बैटरी भी उतनी ही कम होती है।

इस फोन को बार बार चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह कई दिनों तक बिना चार्ज किए आराम से चलता है। आपने अपना स्मार्टफोन आखरी बार कब चार्ज किया था? आधे घंटे पहले?

1100 के कीपैड की आदत आपको एक बार हो जाए, उसके बाद आपको फोन देखने की भी जरूरत नहीं होती। लेकिन स्मार्टफोन में देखकर भी कई बार गलत टाइप करते हैं।

नोकिया के इस फोन में स्पीड डायल की सुविधा थी, जिसके जरिए आपको कॉन्टेक्ट्स में जाना ही नहीं होता था। यदि आपने किसी का नंबर स्पीड डायल में सेव किया है तो बस एक बटन से आपका काम हो जाएगा।

यह सस्ता, सुशील और छोटा सा फोन कभी हैंग नहीं होता था। लेकिन यदि कभी फोन में कुछ ऐसी दिक्कत आए भी तो आपको केवल फोन को ऑफ करके ऑन करना है। जबकि स्मार्टफोन खरीदने के कुछ ही समय बाद से हैंग होने लगते हैं।

इस फोन को लॉक/अनलॉक करने के लिए आपको वो अजीब सा पासवर्ड याद करने की जरुरत नहीं। जिसे आप कभी भी भूल सकते हैं।

उस समय लगभग हर घर में यह फोन होता था, जिसकी वजह से आपको हर जगह चार्जर लेकर घूमना भी नहीं होता था। आप कहीं भी जाएं आपको चार्जर मिल ही जाएगा।

LIVE TV