नोएडा में बदमाशों ने मारी कारोबारी को गाली, मौत

ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र गामा टू में अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर घायल कर दिया घायल ठेकेदार को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

दिल्ली से सटे नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं आलम यह है कि बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं और पुलिस वारदात के बाद जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आती है।

ऐसा ही एक बार फिर देखने को समय मिला जब ग्रेटर नोएडा के गामा टू में रहने वाले नीरज अपने दो साथियो के साथ गामा टू की मार्केट में सामान लेने गए थे।

तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने नीरज की गोली मारकर घायल कर दिया गंभीर अवस्था में नीरज को नजदीक एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान नीरज की मौत हो गई बताया जाता है कि नीरज गौतम बुध नगर के जिला पंचायत में ठेकेदार का काम किया करता था।

ठेकेदार को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एक बार फिर वारदात के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है।

बाराबंकी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 9 गौ तस्कर, गिरफ्तार कर जेल भेजा..

लेकिन बड़ा सवाल खड़ा होता है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के द्वारा कभी लूट तो कभी हत्या की वारदात सामने आ रही है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस का गडर शायद बदमाशों में देखने को नहीं मिला जिसके चलते बदमाशों के द्वारा एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

LIVE TV