नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में चेयरमैन जीएम राव को मिली डॉक्टरेट की डिग्री

REPORT-LALIT PANDIT/NOIDA

नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में  देश के जाने माने उधोगपति रतन टाटा और जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव को डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया गया।

नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के 15 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उद्योगपति रतन टाटा और जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव को डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया।

चेयरमैन जीएम राव

कार्यक्रम में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे हालांकि निजी कारणों की वजह से उद्योगपति रतन टाटा नहीं आए 15 वें दीक्षांत समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति जल्द लागू करने की बात कही।

आप को बता दे आज एमिटी विश्विद्यालय में  दीक्षांत समारोह के दौरान एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया भारत में 33 वर्षों बाद नई शिक्षा नीति आएगी. इस नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किया गया है. छात्र शिक्षक अभिभावक समाज के हर क्षेत्रों से विशेषज्ञों शिक्षाविदों और एकलाख दसहज़ार ग्राम समितियों तक व्यापक परामर्श के बाद तैयार की गई है.

गाजियाबाद के लोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डबल मर्डर में वांछित 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई शिक्षा निति में ज्ञान विज्ञानं नवाचार और संस्कार समेत तमाम विधाओं को सम्मिलित किया गया है, जो शिक्षा को शिखर तक पहुंचाने का काम करेगी और नए भारत की कल्पना जो प्रधानमंत्री ने की इस शिक्षा द्वारा पूरी होगी।

ये शिक्षा को ग्रहण कर बिधार्थी, स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य भारत एक भारत, समृद्ध भारत और सर्वश्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे।ये शिक्षा पूरी दुनिया में ज्ञान के भंडार के रूप में जानी जाएगी।

LIVE TV