नोएडा की वह जगह जिनका आकर्षण जन्नत से कम नहीं, तस्वीरें देख वहां जाए बिना नहीं रह पाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ सालों में ही बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं, जिनकी वजह से शहर का आकर्षण और ज्यादा बढ़ गया है। शॉपिंग मॉल हो या बड़ी-बड़ी बिल्डिंग कई वजहों से नोएडा अब लोगों को आकर्षित करने लगा है। नोएडा में आज के समय में बहुत सी ऐसी-ऐसी ख़ूबसूरत जगह हैं जिनके बारें में कम ही लोगों को जानकारी होगी। आइए जानते हैं नोएडा के ऐसे ही कुछ ख़ूबसूरत प्लेस के बारे में।

The Flying Dutchman
नोएडा के सेक्टर 32 स्थित Logix City Center में आप मात्र 2,400 रूपए में समुद्र में बैठकर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Snow World
नोएडा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ(DLF) मॉल में आप मात्र 799 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से गर्मी से राहत पाकर स्नो वर्ल्ड में एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया-सुशांत को साथ देखने का दावा करने वाली महिला ने CBI की पूछताछ में कहा कि उसने…

Fly Dining

नोएडा के सेक्टर 38 स्थित Gardens Galleria का आकर्षण आपको अपनी ओर खींच कर ले जाएगा। यहां, 5000 रूपए में दो लोगों को Fly Dining में 160 फ़ीट की ऊंचाई पर 40 मिनट तक बैठ कर खाना खाने का मौक़ा मिलता है। आपको बता दें, इस दौरान कस्टमर की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

KidZania
नोएडा के सेक्टर 18 स्थित ‘द ग्रेट इंडिया पैलेस’ , एंटरटेनमेंट सिटी में KidZania में मात्र 450 रूपए में बड़ों और 900 रूपए में बच्चों के लिए एंजॉयमेंट का फुल डोज़ उपलब्ध है।

LIVE TV