नॉर्थ कोरिया ने बढ़ाई अमेरिका कि चिंता ,छोड़ीं प्रोजेक्टाइल मिसाइल…
एक बार देखा जाये तो नॉर्थ कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया है. जहां शनिवार को अज्ञात प्रोजेक्टाइल मिसाइल को समुन्द्र में छोड़ा गया हैं. वहीं इससे पहले भी इस तरह कि मिसाइल प्योंगयांग से भी छोड़ी गई थीं.
वहीं साउथ कोरिया की मिलिट्री ने कहा कि प्रोजेक्टाइल मिसाइल को नॉर्थ कोरिया के शहर हैमहंग से पूर्वी सागर में छोड़ा गया है. इसे जापान के समुद्र के नाम से भी जाना जाता है. योनहाप से जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, आर्मी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रही थी.
आदिवासी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दरअसल इससे पहले भी नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार को दो मिसाइलों का परीक्षण किया था. साउथ कोरियाई सेना ने कहा था कि ये कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें हैं. माना जा रहा है कि यह परीक्षण सोमवार से अमेरिका-साउथ कोरिया के बीच शुरू हुए सैन्य अभ्यास के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के लिए किया गया है. समाचार एजेंसी योनहाप ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से कहा ये परीक्षण सुबह 5.24 बजे और 5.36 बजे नॉर्थ कोरिया के साउथी ह्वांग्हाई प्रांत के क्वैल शहर से किए गए.
मिसाइलों की अधिकतम ऊंचाई 37 किलोमीटर और अधिकतम गति करीब 6.9 मैक रही. जेसीएस ने कहा, ‘साउथ कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये कम दूरी की मिसाइलें नॉर्थ कोरिया द्वारा 25 जुलाई को प्रक्षेपित की गई मिसाइलों के समान हैं.’
अमेरिका ने इस परीक्षण के बाद कहा था कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और साउथ कोरिया और जापान से चर्चा कर रहा है. नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दोनों सहयोगियों पर सैन्य अभ्यास को सही ठहराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि उनके आक्रामक बर्ताव को छिपाया नहीं जा सकता.