आदिवासी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रिपोर्टर- अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : कोंडागांव में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कोंडागांव ।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के आदिवासियो ने मिलकर एक विशाल रैली निकाली जिसमे सभी ने मिलकर नारा लगाया ‘एक तीर, एक कमान सभी आदिवासी भाई एक समान। रैली के रूप में सभी लोग कोंडागांव के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे। कार्यक्रम में पहुँचते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव जिले में विकास कार्यों के लिए लगभग 214 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 72 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।
उन्नाव जिले में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, 350 लीटर अवैध शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार
आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी का स्वागत परम्परागत रूप से सफेद पगड़ी और तीर कमान भेंट कर किया गया। स्वागत के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी आदिवासी समुदाय के लोगों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और सभा को सम्बोधित किया |
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सम्बोधित करते हुए लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने हमेशा से आदिवासी भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके हित मे काम करते हुए कई निर्णय लिए है।
आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा साथ ही साथ हरेली, तीज, कर्मा छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार पर छुट्टियों की घोषणा प्रदेश की सरकार ने कर दी है।
नहीं चाहते घर में हो किसा बुरी ताकत का आगमन तो नमक से करें ये वास्तु का उपाय..
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने यह भी घोषणा कर दी है कि गांधी जयंती से प्रदेश भर के सभी अकांछि जिलों में कुपोषण से मुक्ति का अभियान चलाया जाएगा और आगामी 3 साल में कुपोषण ओर अनीमिया से पूरे प्रदेश को मुक्त कर दिया जाएगा ।