नैनीताल में आज किया गया साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, यह है मुख्य वजह

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल। उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने और पहाड़ी क्षेत्रों में साइकिलिंग को बढ़ावा देने और नए ट्रैक खोजने के लिए नैनीताल में आज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करा गया, जिसमे देश भर के साथ साथ नेपाल से आये हुए साइकिलिस्टो ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ भारती सेना की लेफ्टीनेंट कर्नल गीतांजलि तिवारी ने करा।

नैनीताल

प्रदेश में माउनटेन बाईकिग को बढाने के उद्देश्य से नैनीताल में इस तरह के आयोजन किए जा रहे है ताकि लोगो में साईकिलीग के प्रति रूझान बडे और उत्तराखंड को अन्तराष््टीय मानचित्र में साईकिलीग के क्षेत्र में पहचान मिल सके, नैनीताल में आयोजित होने वाली इस बाईकिग प्रतियोगीता में देश भर से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगीता को सीनियर और जूनियर 2 वर्गों में करवाया गया।

LIVE TV