नैनीताल में हो रहा ब्रिटेन और कनाडा जैसा सौंदर्यीकरण, पेड़ों पर लग रहीं लाइट्स !…

रिपोर्ट – कान्ता पाल

उत्तराखंड :  नैनीताल को ब्रिटेन और कनाडा जैसा खूबसूरत बनाने के मकसद से चिनार के पेड़ों को हाईलाइटर फोकस लाइट से सजाया जा रहा है |

नैनीताल की मॉल रोड सहित झील किनारे पेड़ों में इन दिनों एक एल्युमिनियम रिंग के सहारे चार एल.ई.डी.फोकस लाइट लगाई जा रही हैं | शहरवासियों का कहना है कि ये लाइटें बेहद कम ऊंचाई पर लगाई जा रही हैं |

जिससे इनके चोरी होने का डर है | जिसे उपद्रवी तत्व आसानी से तोड़ या चुरा सकते हैं | इससे पहले भी ठंडी सड़क में झील के सौंदर्यीकरण के लिए रिफ्लेक्टर लाइट लगाई गई थीं जिन्हें लोगों ने गायब कर दिया था |

अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि मॉल रोड के पेड़ों को सुंदर दर्शाने के लिए इन लाइटों को लगाया जा रहा है | आयुक्त राजीव रौतेला की अध्यक्षता में पर्यटन नगरी को सुंदर बनाने के लिए हुई एक बैठक में इन लाइटों को लगाना तय किया गया था |

 

छेड़खानी का विरोध करना पड़ा दंपत्ति को भारी, दबंगों ने जमकर पीटा ! वीडियो वायरल …

 

उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के पेड़ नगर पालिका की मालकियत होते हैं और इनके सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने मॉलरोड सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर एक रिंग में चार एल.ई.डी.फोकस लाइट लगाई जा रही हैं |

जिससे पेड़ सुंदर तो दिखेंगे, लेकिन इसमें ज्यादा बिजली नहीं लगेगी | उन्होंने बताया कि मॉलरोड के लगभग 41 पेड़ों में रिंग और लाइट कसी गई हैं | इसमें चिनार, बांज सहित विभिन्न प्रजातियों के पेडों पर ये लाइटें लगाई जा रही हैं |

 

LIVE TV