नॉर्मल नेल पॉलिश का यूज हुआ पुराना, अब दुनिया को कुछ अलग है दिखाना तो…

नेल आर्टखूबसूरत दिखाना हर किसी का सपना होता है। गुड लुक्स और रोज के बोरिंग लुक में बदलाव लाने के लिए कॉलेज गोइंग गर्ल्स हो या वर्किंग वुमन कुछ नया ट्राई करती रहती हैं। फिर वो डैमेज जींस का फैशन और क्रॉप टॉप, फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से कोई पीछे नहीं रहता। बाकी फैशन ट्रेंड की तर नेल आर्ट भी इनमें से एक है। आजकल नेल आर्ट का बहुत क्रेज हर तरफ देखने को मिलता है।

आज हम आपको ट्रेंडी नेल आर्ट्स को अट्रैक्‍टिव बनाने के लिए कुछ टिप्‍स बताएंगे। नेल आर्ट अप्‍लाई करने से पहले इन टिप्‍स को अपनाने से आपके नाखून हेल्‍दी रहेंगे। हेल्‍दी नाखूनों पर नेल आर्ट करने से खूबसूरती और बढ़ जाती है।

नेल आर्ट के लिए टिप्‍स –

  • पने नाखूनों पर किसी भी तरह का नेल-आर्ट इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धुल लें और साफ़ तौलिया से पोंछ लें। इसके बाद कम से कम 5 मिनट रुकें उसके बाद ही आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट एप्लाई करें।
  • एक खूबसूरत डिजाइन का नेल आर्ट अपने नाखूनों पर दिखाने से पहले आप अपने नाखून पर लगी हुई पुरानी नेल पॉलिश को नेल पॉलिश रिमूवर की सहायता से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • फाइलर की मदद से नाखून के क्‍यूटिकल्‍स को अच्छी तरह से साफ कर लें। अक्‍सर नेल पॉलिश लगाते वक्त ये उन क्‍यूटिकल्‍स में जाकर फंस जाती है और दाग छोड़ देती है।
LIVE TV