नेपाल सरकार ने PUBG को किया बैन, बच्चों के लिए बताया बेहद खतरनाक

लोकप्रिय मोबाइल वीडियो गेम पबजी (PUBG) पर नेपाल सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पबजी से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

नेपाल दूरसंचार नियामक (एनटीए) के उप निदेशक संदीप अधिकारी ने समचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘हमने PUBG पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है क्योंकि यह बच्चों और किशोरों के लिए नशे की लत की तरह है।’ पबजी पर यह बैन गुरुवार से प्रभावी हो गया है।

pubg
संदीप ने कहा कि हिमालयी देश के संघीय जांच प्राधिकरण की ओर से पबजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद नियामक ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, मोबाइल ऑपरेटरों और नेटवर्क सेवा प्रदाताओं को अपने नेटपर्क पर पबजी को बैन करने का निर्देश दिया है।

वहीं संदीप अधिकारी ने यह भी कहा कि अभी तक नेपाल में पबजी के कारण किसी प्रकार की हिंसा या किसी घटना की रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन इस मोबाइल गेम को लेकर चिंता है कि बच्चों को इसकी लत जाएगी और उनका ध्यान पढ़ाई से विचलित हो सकता है।
हुआ खुलास, बिग बी ने अभी से देख लिया 2019 विश्वकप क्रिकेट विजेताओं का जश्न

गौरतलब है कि भारत में पबजी गेम के कारण आत्महत्या समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं। गुजरात में इस पर करीब 1 महीने के लिए प्रतिबंध भी लगाया गया था और प्रतिबंध के बावजूद पबजी खेलने के आरोप में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। भारत में भी कई संगठनों ने पबजी पर बैन लगाने की मांग की है।

LIVE TV