एक अकेला देश जहां चलते थे भारत के नोट, बोला- नहीं लेंगे मोदी के चूरन वाले नोट

भारतीय नोटकाठमांडू। नेपाल राष्ट्र बैंक ने 500-2000 के नए भारतीय नोट के इस्तेमाल पर रोक लगाते हूए कहा कि यह अनाधिकृत और गैरकानूनी है। खबरों के मुताबिक, एनआरबी के प्रवक्ता नारायण पौडेल ने कहा कि ये नए नोट नेपाल में अभी तक कानूनी नहीं हैं। नेपाल में यह नोट सिर्फ तभी कानूनी हो सकते हैं जब भारत विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के तहत फेमा अधिसूचना जारी करता है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत द्वारा फेमा अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है, जिसके तहत नेपाल और भारत के लोगों को भारतीय मुद्रा की निश्चित राशि रखने की अनुमति दी जाएगी।

इससे पहले 500-1000 के नोटों के इस्तेमाल के खिलाफ पिछले एक साल तक नेपाल में प्रतिबंध प्रभावी था। लेकिन पीएम मोदी के नेपाल दौरे के बाद अधिकारियों ने इस प्रतिबंध को हटा लिया था।

नेपाल ने पिछले साल लोगों को 25000 रुपए तक के उच्च मूल्यों के भारतीय मुद्रा को लाने की अनुमति दी थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 500-1000 रुपए के मूल्यों के पुराने नोट रखने वाले गैर-भारतीयों के लिए नेपाल में मुद्रा हस्तांतरण सुविधा को आसान करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है।

LIVE TV