नौ लाख के नए नोट के साथ उद्योगपति गिरफ्तार

नेपाल की सीमाखटीमा| अंतर्राष्ट्रीय नेपाल की सीमा से सटे खटीमा के उद्योगपति को उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने नौ लाख रुपये मूल्य के दो-दो हजार रुपयों के नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।

सितारगंज के कोतवाली प्रभारी बी.ए.एस. भाकुनी ने बताया, “बुधवार को महाराणा प्रताप चौक पर चेकिंग के दौरान इसी जिले के खटीमा के निवासी उद्योगपति महेंद्र अग्रवाल की स्विफ्ट डिजायर कार (यू.के. 06 ए.एच. 2240) से दो हजार रुपये के नए नोट (नौ लाख रुपये) जब्त किए हैं।”

नेपाल की सीमा पर बसे खटीमा का मामला

भाकुनी ने बताया कि पूछताछ में महेंद्र ने बताया कि वह रकम को अपने न्यूरिया (उत्तर प्रदेश) स्थित ईंट भट्टे पर लेकर जा रहा था। अग्रवाल के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर विभिन्न कारोबार हैं।

पुलिस ने बताया कि नए नोटों की जब्ती के बारे में आयकर विभाग को बता दिया गया है।

इसके पहले भी जिला मुख्यालय में दो सप्ताह पहले दस लाख रुपये व राज्य मुख्यालय देहरादून मंे आठ लाख रुपये के नए नोट बरामद हो चुके हैं।

LIVE TV