नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर चलेगा सेंसर बोर्ड का डंडा, जानें क्या होंगे बदलाव…
भारत में पिछले साल से ही अमेजॉन प्राइम वीडियो, एएलटी बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रिमिंग ऐप व साइट पर परोस जा रहे कंटेंट की सेंसरशिप को लेकर बवाल हो रहा है।
कई संगठनों ने इन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे वीडियो पर अश्लीलता को लेकर आपत्ति भी जताई है। तमाम बवाल को लेकर इन कंपनियों ने कहा है कि वह खुद ही अपने कंटेंट का सेंसरशिप करेंगी।
इसके लिए ये कंपनियां सेंशरशिप के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।
सावधान! twitter में आ गया है खतरनाक बग, निजी ट्वीट हो रहे सार्वजनिक…
वहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि अमेजॉन ने ऐसे नियमों को अपने प्लेटफॉर्म पर लागू करने से मना कर दिया है।
अमेजॉन के मुताबिक उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट पहले से ही सेंसर्ड हैं और वे वर्तमान कानून के दायरे में हैं।
कंपनी का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आता है तब तक वह सेंसरशिप के लिए कोई कदम नहीं उठाने वाली है।
https://www.youtube.com/watch?v=X9aBzmELRqI