नूडल्स खाने से 10 साल के बच्चे का हुआ ऐसा… हाल देखकर दंग रह जाएगे आप

फास्टफूड ने सभी लोगों की खाने की आदतें बिगाड़ दी है। इसके कारण से लोगों की इम्यूनीटी कम हो रही है। किसी भी कीटाणु विषाणु से उनका शरीर मुकाबला नहीं कर पाता है। फास्टफूड सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। डॉक्टर्स भी बच्चों को फास्टफूड से दूर रखने की सलाह देते हैं, लेकिन फास्टफूड के टेस्ट से हर कोई इस ओर आकर्षित हो ही जाता हैं।

इसी फास्टफूड के कारण एक बच्चे की जिंदगी नर्क बन गई है। इंडोनेशिया में एक दस साल के बच्चे का वजन नूडल्स खाने से 200 किलो का हो गया। ज्यादा वजन की वजह से अब वह चल भी नहीं पाता है। लगातार बच्चे का वजन बढऩे के कारण उसकी सर्जरी करनी पड़ रही है।

सर्जरी के बाद भी उसका वजन बहुत ज्यादा है।

बच्चे के माता पिता कहते हैं कि ये दिन में इतना खाना खाने के बाद इसको बहुत भूख लगती है। जब डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने नॉन वेज छोड़कर केवल हैल्दी डायट देने के लिए कहा, लेकिन ऐसा करने के बाद भी उसके वजन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। जब सर्जरी की तो सिर्फ 9 किलो वजन ही कम हो सका।

LIVE TV