नीतीश सरकार के खिलाफ कुछ भी गलत बोलने वालों की खैर नहीं! जाना होगा जेल, ADG से सर्कुलर जारी

बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर आए दिन आदेश आना आम बात है। वहीं उनके गुस्से से पूरा बिहार परिचित भी है। बता दें कि नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर आए बम फोड़ने के मौके से नहीं चूकते। अपनी सभी सार्वजनिक सभाओं, चाहे वह सरकारी हो या पार्टी फोरम, नीतीश कुमार सोशल मीडिया पोस्ट को अपनी सरकार के खिलाफ गलत, भ्रामक और झूठी सूचनाओं से भरा बताते रहे हैं। इसी के साथ वे अपने सभी समर्थकों से भी सोशल मीडिया पर भरोसा न करने की अपील लगातार करते रहते हैं। लेकिन अब जो कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में अफवाहों को जन्म देगा उसको कड़ी सजा दी जाएगी। ऐसे मामले में लिप्त दोषी की कारागार में भी डाला जा सकता है।

यदि बात करें राज्य की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) नैयर हसनैन खान की तो उन्होंने सरकार के सभी प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर सरकारी पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और सरकार के किसी भी विभाग के प्रमुख के खिलाफ इंटरनेट पर आपत्तिजनक, मानहानि करने वाले झूठे दावे करने वाले व भ्रमाता्मक टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार में आर्थिक अपराध शाखा ही साइबर अपराध शाखा की नोडल एजेंसी मौजूद है।

LIVE TV