नीतीश कुमार सुबह 11:00 बजे करेंगे बैठक , होगी इस बड़े मुद्दे पर चर्चा

सुबह 11:00 बजे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं को मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि नीतीश अपने सभी नेताओं को लेकर राजभवन जाएंगे और वहां सरकार बनाने का दावा करेंगे। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में शपथ ग्रहण दीपावली व छठ पूजा के बीच ही होगी। बता दें कि बिहार में NDA को बहुमत मिली है जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के पद के लिए चर्चा की जा रही है। वहीं BJP के नेता अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री चुनने का प्रस्ताव रखा है। यदि बात करें बीजेपी एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी की तो उनका कहना है कि,’ नतीजों से साफ है कि एक ही नेता के प्रति सत्ता विरोधी (Anti-incumbency) है। जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।’


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि उनके लिए यह अच्छा होगा कि वे संघ और भाजपा का साथ ना दें। जिस पर जेडीयू के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि एमपी में दिग्‍विजय सिंह ने कांग्रेस को तो साफ ही कर दिया है, वे अपना ज्ञान कांगेस को दें, हमें न दें। आपके बता दें कि भारतीय जनता पार्टी-जेडीयू गठबंधन ने बिहार में अपनी सत्ता को कायम रखा है। इस बार के चुनाव में भाजपा को जनता का पूरा प्यार मिलता दिखा है वहीं जेडीयू पर जनता के गुस्से का प्रभाव साफ दिखा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भाजपा के पाले में कुल 74 सीटें हैं वहीं जेडीयू को सिर्फ 43 सीटों से ही संतुष्ट रहना पड़ा। साथ ही एनडीए ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे कुल 243 सीटों में 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल हुई है। बिहार में मतगणना की पूरी प्रक्रिया को करने में कुल 19 घंटों का समय लगा जिसके नतीजों से यह पता चला कि आरजेडी अकेला सबसे बड़ा दल है। यदि बात करें कांग्रेस-महागठबंधन की तो उसे सिर्फ 110 सीटें ही हासिल हो सकीं।

LIVE TV