नीतीश कुमार का लालू पर तंज, बोले- अब बिहार के लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं

पटना। ‘बिहार के हर घर में बिजली पहुंच गई है लालटेन का युग खत्म हो गया है’ ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं, उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छे से पता है कि पहले क्या हालात थे और अब क्या है। शहरों में भी बिजली नहीं रहती थी। लेकिन अब बिजली पूरे समय में लोगों के घरों में मिलती है।

अपने संबोधन में नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए अनेक काम किए हैं। बिहार के विकास के लिए हर क्षेत्र में केंद्र से सहयोग मिल रहा है। बिहार में सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ रुपए की सहायता प्राप्त हुई है। पटना में मेट्रो परियोजना से लेकर पूरे राज्य में एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नीतीश ने कहा- केंद्र सराकर ने गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कर दिया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल गरीब किसानों को 6 हजार रुपए देने का फैसला किया गया है। केंद्र के स्तर पर अनेक काम किए जा रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ भी मोदी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। बिहार के लिए केंद्र सरकार ने जो कुछ किया है उसके लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

सीएम नीतीश ने कहा कि न्याय के साथ हर तबके का विकास ही हमारा लक्ष्य है। 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी तब बिहार का बजट 23 हजार 885 करोड़ था। 13 साल बाद बिहार का बजट बढ़कर 2 लाख करोड़ हो गया है।

शार्ट सर्किट से आग लगने से टीवी में विस्फोट, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

अब सरकार सात निश्चय योजनाओं पर काम कर रही है। हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। हर घर में नल का जल, हर इलाके में नाली का निर्माण और हर घर में शौचालय बनवाना हमारा लक्ष्य है। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन हमने बिहार को ओडोएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा है।

LIVE TV