नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक आज, तय होगा मंत्रियों का विभाग

नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके है। राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ 14 नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष शपथ ग्रहण की ।

नीतीश कुमार की नई सरकार ने प्रदेश की देखभाल के लिए कमान संभाल ली है । मंगलवार को सभी नई मंत्रियों की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। जिसमें मंत्रियों के विभाग का फैसला होगा। किसी मंत्री को कौैन सा विभाग मिलेगा। फिलहाल विधानसभा का विशेष सत्र 23 नवंबर से शुरु होगा ।

सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सात मंत्रियों, JDUके पांच मंत्रियों और ‘हम’के एक औरवीआईपी पार्टी से एक मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।
बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ग्रहण की ।

LIVE TV