निर्मल सीतारमण ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात करके उनका समय किया खराब

वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अक्रामक हो गईं। दिल्ली में शनिवार को राहुल गांधी ने सड़क किनारे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी। जिसमें अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल के इस अंदाज पर तंज कसा है। राहत पैकेज की घोषणा करने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में निर्मला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहत पैकेज को प्रेस कांफ्रेंस को ड्रामा बता रही है लेकिन असली ड्रामेबाज वह खुद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात करके उनका समय खराब कर रहे थे। इससे अच्छा होता राहुल गांधी उनके बच्चों और सूटकेस को पकड़कर उनके साथ पैदल चलते तो उनको मदद मिलती।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमलावर होते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्या कांग्रेस दावा करना चाहती है कि उनके द्वारा शासित राज्यों में सब कुछ सही है, मैं सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि मजदूरों को उनके घर तक में भेजने मदद करें। वित्त मंत्री ने कहा कि वे सोनिया गांधी से हाथ छोड़कर अपील करती हैं कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति न करें। यह वक्त राजनीति के लिए नहीं है। इसलिए सोनिया जी से अपील है कि सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ें।

 

LIVE TV