कभी लंदन में सेल्स गर्ल थीं निर्मला सीतारमण, आज हैं भारत की रक्षामंत्री

निर्मला सीतारमणनई दिल्ली। भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अपना मंत्रालय संभाल चुकी है। लेकिन अभी भी देश में लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्हें इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। तो चलिए सीतारमण के जीवन और राजनितिक करियर के बारे में कुछ अनोखी बातें जानते हैं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से पढ़ी सीतारमण लंदन में सेल्स गर्ल का काम कर चूकी है।

अभी-अभी : पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चीन की आड़ में भी नहीं गली दाल, पीएम मोदी ने ले लिया…

निर्मला के पिता रेलवे में थे। जल्दी-जल्दी ट्रांसफर होता रहा। इस वजह से निर्मला ने स्कूली जीवन में ही तमिलनाडु का बड़ा हिस्सा देख लिया। वे बाद में कॉलेज की पढ़ाई करने दिल्ली आ गईं। मास्टर्स के लिए जेएनयू में दाखिला लिया। यहां टेक्सटाइल ट्रेड में एमफिल किया।

इसी दौरान उनकी मुलाकात आंध्र प्रदेश के परकल प्रभाकर, जिनके साथ उन्होंने 1986 में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ब्रिटेन चले गए।

यहां आकर प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी शुरू कर दी। वहीँ निर्मला ने हैबिटेट कंपनी में सेल्स गर्ल का काम शुरू कर दिया। लेकिन जल्दी ही वे नौकरी छोड़कर प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स के साथ सीनियर मैनेजर के तौर पर जुड़ गईं। 1991 में सीतारमण पति के साथ भारत लौट आईं।

आसान नहीं थी राजनीती में एंट्री

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज, उमा भारती और स्मृति ईरानी को पछाड़ बीजेपी की सबसे ताकतवर महिला नेता बन चुकी निर्मला सीतारमण ने 2006 में पार्टी ज्वाइन की थी। निर्मला के लिए भापजा ज्वाइन करना आसान नहीं था, क्योंकि उनकी सास और ससुर दोनों कांग्रेस विधायक रह चुके थे।

साथ ही उनके पति भी चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के साथ जुड़े हुए थे, जो कि अब आध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू के कम्युनिकेशन एडवाइजर हैं। लेकिन इन सब बातों को किनारे रखते हुए निर्मला ने बीजेपी ज्वाइन की और सालों मेहनत करने के बाद ये मुकाम हासिल कर लिया।

वीडियो :-

https://youtu.be/HT2tD22to7I

LIVE TV